अंगार बरसाते आसमान से राहत पाने के लिए बारिश की आस, मंदिर में हुई मेंढक की शादी

अंगार बरसाते आसमान से राहत पाने के लिए बारिश की आस, मंदिर में हुई मेंढक की शादी
WhatsApp Channel Join Now
अंगार बरसाते आसमान से राहत पाने के लिए बारिश की आस, मंदिर में हुई मेंढक की शादी


वाराणसी, 12 जून (हि.स.)। ज्योष्ठ माह के मध्य में आसमान से अंगार बरस रहा है। पूर्वाह्न से लेकर अपराह्न चार बजे तक सड़क पर निकलते ही बदन के जलने जैसा एहसास हो रहा है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग भगवान की शरण में पहुंच गए हैं।

इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह से जतन कर रहे हैं। बुधवार को बारिश की आस में सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया श्रीनगर कॉलोनी स्थित डीह बाबा मंदिर में क्षेत्रीय लोगों ने मेंढक-मेंढकी की शादी रचाई। मंदिर के पुजारी के अनुसार वाराणसी में बीते दिनों तापमान 47-48 डिग्री तक पहुंच गया था। अब भी 45-46 डिग्री तापमान बना हुआ है। ऐसे में बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। इसे देखते हुए हम लोगों ने मंदिर में मेंढक-मेंढकी का विवाह रचाया। इससे इंद्रदेवता प्रसन्न हों और काशी समेत आसपास के क्षेत्रों में जल्द से जल्द बारिश हो।

उल्लेखनीय है कि बारिश को लेकर तरह-तरह के टोटके लोग अपनाते हैं। इसमें रीति-रिवाज से मेंढक और मेंढकी की शादी भी है। टोटके कर लोग भगवान इंद्र और वरुण देव को खुश करने के लिए पूजा-पाठ के बीच मेंढक और मेंढकी का विवाह रचाते हैं। मान्यता है कि मेंढक और मेंढकी का विवाह कराने से इलाके में अच्छी बारिश होती है। उधर, मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 से 4 दिन तक तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस वृद्धि का अनुमान है। बीते मंगलवार को प्रयागराज यूपी का सबसे गर्म जिला रहा, यहां अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story