यूपी में गुंडागर्दी कतई नहीं होने दी जाएगी : केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ, 22 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर मंत्री डॉ. संंजय निषाद पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंने कि सपा बहादुर अखिलेश यादव की पार्टी के गुंडों ने निषाद पार्टी के मुखिया कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद पर जानलेवा हमला किया है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलावरों के खिलाफ कठोर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी। यूपी में गुंडागर्दी की वापसी क़तई नहीं होने दी जाएगी। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गांधी परिवार के राजतंत्र के खिलाफ कभी बिगुल बजाने वाले नेता आज खुद इस परिवार की गोद में बैठकर लोकतंत्र का राग अलाप रहे हैं। मौर्य अबकी बार 400 पार का नारा एक बार फिर बुलंद किया।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।