महाकुंभ सेवा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से क्षेत्राधिकारी को किया गया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
महाकुंभ सेवा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से क्षेत्राधिकारी को किया गया सम्मानित


बाराबंकी, 06 जनवरी (हि.स.)। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन में उल्लेखनीय योगदान देने पर जनपद बाराबंकी में तैनात क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत को महाकुंभ सेवा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा यातायात नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में उनकी उत्कृष्ट कार्यकुशलता और समर्पण को देखते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया। पुलिस कार्यालय बाराबंकी में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने गरिमा पंत को मेडल प्रदान कर उनके कार्यों की सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Share this story