नए मतदाताओं को मतदान के लिए निमंत्रण देकर किया सम्मानित

नए मतदाताओं को मतदान के लिए निमंत्रण देकर किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
नए मतदाताओं को मतदान के लिए निमंत्रण देकर किया सम्मानित


मीरजापुर, 04 मई (हि.स.)। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विधानसभा मड़िहान के विकास खंड पटेरा कला की ग्राम पंचायत बसही में शनिवार को मतदान प्रतिशत बढ़ाने को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलधिकारी प्रियंका निरंजन ने पहली बार वोट देने वाले नए मतदाताओं को वोटर आईडी तथा वोट देने के लिए निमंत्रण पत्र दे सम्मानित किया। उन्होंने जन समुदाय से सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो एवं बने मीरजापुर की शान करें, एक जून को मतदान का नारा दिलाया। कहा कि वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वयं वोट डालें और लोगों को भी प्रेरित करें।

उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को मतदान करने के लिए शपथ भी दिलाई। पिछले लोकसभा चुनाव में इस ग्राम पंचायत द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण वोट प्रतिशत 87.35 की वोटिंग किए जाने पर धन्यवाद दिया और अपील किया कि इस बार 90 प्रतिशत से ऊपर वोट दें, जो पूरे जनपद के लिए एक नजीर बन सके।

मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने कहा कि अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक मजबूत एवं पारदर्शी तथा निष्पक्ष सरकार का चयन करें जिससे हमारे स्वास्थ्य, शिक्षा, आर्थिक स्थिति का सर्वांगीण विकास हो सके। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बसहीं समेत मरचा, शोभा, गढ़वा एवं अन्य ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी पटेहरा कला एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत एवं विकास खंड के कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story