राधिका गुप्ता को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करने की स्वीकृति

WhatsApp Channel Join Now
राधिका गुप्ता को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करने की स्वीकृति


राधिका गुप्ता को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करने की स्वीकृति


राधिका गुप्ता को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करने की स्वीकृति


राधिका गुप्ता को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करने की स्वीकृति


गोरखपुर, 09 अगस्त (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में शुक्रवार काे आयोजित कार्य परिषद की बैठक में राधिका गुप्ता को मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान करने की स्वीकृति दी गई। एडलवाइस म्यूचुअल फंड की प्रबंध निदेशक और सीईओ राधिका गुप्ता 30 अगस्त, 2024 को होने वाले आगामी दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

राधिका गुप्ता का वित्तीय क्षेत्र के प्रोफेशनल्स में एक प्रतिष्ठित नाम है। वो भारत के निवेश परिदृश्य के निर्माण के लिए समर्पित रही हैं। वह वर्तमान में एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ हैं। उनका करियर मैकिन्से एंड कंपनी में रणनीति परामर्श, ए क्यू आर कैपिटल में पोर्टफोलियो प्रबंधन और एसइबीआइ द्वारा लाइसेंस प्राप्त भारत के पहले घरेलू हेज फंड, फोरफ्रंट कैपिटल मैनेजमेंट की स्थापना तक है। उनके नेतृत्व में, एडलवाइस म्यूचुअल फंड की संपत्ति 2017 में पांच हजार करोड़ से बढ़कर आज एक कराेड चार लाख करोड़ हो गई है। वह शार्क टैंक में जज और इन्वेस्टर रही हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story