रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में हुआ होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर, पुलिसकर्मियों ने लिया लाभ
औरैया, 07 दिसंबर (हि. स.)। औरैया जनपद में पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य एवं तनावमुक्त कार्य वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन औरैया में होम्योपैथिक चिकित्सा परामर्श व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रभारी राजकीय होम्योपैथी डॉक्टर एवं योग प्रशिक्षक मिथुन मिश्रा तथा प्रतिसार निरीक्षक के तत्वाधान में संपन्न हुआ।
शिविर में 70 से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। उन्हें विभिन्न आयुष पद्धतियों — आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा — के माध्यम से स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को दैनिक तनाव, अनियमित दिनचर्या और नौकरी की मानसिक दबावपूर्ण परिस्थितियों से राहत दिलाना था, ताकि वे बेहतर स्वास्थ्य और ऊर्जा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर सकें।
डॉ. मिथुन मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों, पाचन संबंधी समस्याओं, माइग्रेन, जोड़ दर्द, सर्दी-जुकाम जैसे सामान्य रोगों की रोकथाम और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि होम्योपैथी और आयुष पद्धतियाँ शरीर की प्रतिरक्षा शक्ति को बढ़ाने में अत्यंत प्रभावी हैं, जो पुलिसकर्मियों जैसे चुनौतीपूर्ण सेवाओं में कार्यरत लोगों के लिए विशेष रूप से लाभदायक हैं।
प्रतिसार निरीक्षक पारस नाथ चाैधरी ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे पुलिस लाइन में तैनात सभी जवानों को समय-समय पर चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकें। पुलिसकर्मियों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे शिविर उनके स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

