गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे, चुनावी जनसभा में भाग लेने को रवाना
वाराणसी, 19 मई (हि.स.)। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को जौनपुर मड़ियाहू में आयोजित भाजपा के चुनावी जनसभा में भाग लेने के बाद बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। यहां पहले से मौजूद भाजपा के नेताओं ने गृहमंत्री अमित शाह की अगवानी की। एयरपोर्ट पर कुछ देर रूकने के बाद गृहमंत्री बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतियां में आयोजित जनसभा में भाग लेने के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर गृहमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।
गृहमंत्री ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज व मछलीशहर लोकसभा के मंडियाहू में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। आज अपने तीन जनसभा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह उत्साहित रहे। उन्होंने अपने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर तीनों जनसभा की जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।