गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे वाराणसी,एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
—शहर में गृहमंत्री प्रधानमंत्री मोदी के रोडशो और नामांकन को लेकर करेंगे बैठक
वाराणसी,11 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोडशो और नामांकन की तैयारियों का जायजा लेने शनिवार को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भाजपा नेताओं के साथ जन प्रतिनिधि भी गृहमत्री के स्वागत के लिए मौजूद रहे।
एयरपोर्ट से गृहमंत्री अमित शाह का काफिला शहर के लिए रवाना हो गया। शहर में गृहमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारियों को लेकर नदेसर स्थित एक निजी होटल में बैठक करेंगे। बैठक में रोड शो के रूट को लेकर विमर्श होगा। बैठक में प्रधानमंत्री के नामांकन में रहने वाले प्रस्तावकों के नामों पर चर्चा होगी। इसके अलावा गृहमंत्री और मुख्यमंत्री गंगा आरती और ड्रोन शो कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो की सभी तैयारियां को व्यवस्थित रूप से परखने के साथ गृहमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देंगे। गृहमंत्री और मुख्यमंत्री शहर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।