बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार से हमारा शीर्ष नेतृत्व चिंतित - होमगार्ड मंत्री
फिरोजाबाद, 15 अगस्त (हि.स.)। होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हाे रहे हैं, हमारा शीर्ष नेतृत्व वहां के हिंदुओं के प्रति चिंतित है।
उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र सरकार भी नजर बनाए हुए है, लेकिन दुर्भाग्य है कि इस मुद्दे पर भी विपक्ष चुप्पी साधे हुए है। हमें वोट बैंक की राजनीति से हटकर हमारे लाेगाें के प्रति मानवता रखनी चाहिए। युवाओं काे अपने दिल में उमंग, उत्साह व देश प्रेम की भावना रखनी चाहिए।
उन्हाेंने कहा कि आज पूरा देश आजादी की वर्षगाठ बड़ी धूमधाम से मना रहा है। जिन क्रांतिकारियों ने अपनी त्याग, तपस्या और बलिदान से देश को आजाद कराया, आज उन्हीं की वजह से हम वर्षगांठ मना रहे हैं। उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। हमे उन्हें अवश्य ही याद करना चाहिए। हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद करना चहिए, जिन्होंने हर घर तिरंगा अभियान चलाकर लोगों में देश प्रेम की अलख जगाई है।
होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इससे पहले पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस कर्मियों, समाजसेवियों व छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही जनपद के विभिन्न थानाें में तैनात ऐसे पुलिसकर्मियों का सम्मान किया, जाे पूर्ण लग्न एवं मेहनत से कार्य करते पाये गये या केस का खुलासा किये हैं, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।