मैनेजमेंट के छात्र पढ़ाई के साथ कौशल भी निखारें : अपर्णा मिश्रा

मैनेजमेंट के छात्र पढ़ाई के साथ कौशल भी निखारें : अपर्णा मिश्रा
WhatsApp Channel Join Now
मैनेजमेंट के छात्र पढ़ाई के साथ कौशल भी निखारें : अपर्णा मिश्रा


--योग्यता के साथ कौशल क्षेत्र में समझ और ज्ञान ही विकास का आधार

प्रयागराज, 07 मार्च (हि.स.)। मैनेजमेंट के छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ अपना कौशल निखारने पर भी कार्य करने की आवश्यकता है। आज की इस दुनिया में कौशल ही सब कुछ है। योग्यता के साथ-साथ कौशल के क्षेत्र में व्यापक समझ और विस्तृत ज्ञान ही विकास का आधार है। यह बातें मुख्य अतिथि वूमेन साइन की संस्थापक, सम्पादक व रणनीतिज्ञ अपर्णा मिश्रा ने मैनेजमेंट के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कही। वृहस्पतिवार को श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स के तत्वावधान में विश्वविद्यालय में एमबीए के छात्रों के लिए प्रथम ज्ञान आधारित व्याख्यान ‘हॉलिस्टिक बिजनेस मास्टरी : नेविगेटिंग मैनेजमेंट एंड बियॉंड’ का आयोजन किया गया।

उन्होंने मैनेजमेंट के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सिर्फ मैनेजमेंट की पढ़ाई कर लेने से उद्यमिता की समझ विकसित नहीं हो पाती। उसके लिए बेहतर है कि कुछ साल उद्योग जगत के साथ काम करें और व्यवस्थाओं को समझें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आजकल इन्क्यूबेशन के माध्यम से जो नए-नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं उन पर अपनी पकड़ को मजबूत करें और सुअवसर को हाथ से न जाने दें। उन्होंने प्रेजेंटेशन और वीडियो के माध्यम से छात्रों एवं प्रतिभागियों को प्रेरित किया और बताया कि काम के प्रति जुनून होना जरूरी है। यही भावना अपने काम में उच्च स्तर की सफलता दिलाएगी।

इसके पूर्व इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स के निदेशक प्रो. आशुतोष बाजपेई ने कहा कि अपर्णा मिश्रा के व्याख्यान से छात्र-छात्राएं निश्चय ही लाभान्वित होंगे। उनका मार्गदर्शन आगे भी छात्रों को मिलता रहेगा। व्याख्यान का संयोजन प्रो. अलका सिंह ने करते हुए कहा कि वर्तमान समय में ज्ञान का काफी विस्तार हो रहा है। मानव संसाधन को समृद्ध कर भविष्यगत चुनौतियों का सामना करने में आज प्रबंधकीय शिक्षा सफल हो रही है। जिसके अंतर्गत आधारभूत कौशलों का विकास किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रो. आशुतोष बाजपेई, प्रो. अलका सिंह, डॉ आशा श्रीवास्तव, डॉ आसिफ मेहंदी, अदिति मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story