लखनऊ में 3500 स्थानों पर होगा होलिका दहन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
लखनऊ, 23 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होली पर्व को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई है। होलिका दहन और रंग उत्सव के दौरान हुड़दंग करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से होली पर्व को लेकर खास तैयारी की गई है। संवेदनशील और अतिसवेंदनशील इलाकों में होलिका दहन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी। राजधानी में तकरीबन 3500 स्थानों पर रविवार को होलिका दहन का कार्यक्रम होगा।
नौ शोभा यात्रा, 10 जगहों पर मेला का कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसको देखते हुए 10 कंपनी पीएसी, दो कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रहेगी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पुलिस अपनी नजर बनाए रखेगी। अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।