सामाजिक समरसता और सौहार्द का संदेश देता है होली का पर्व: प्रांत प्रचारक कौशल


प्रेरणा परिवार' ने मनाया होलिकोत्सव
लखनऊ,11 मार्च (हि.स)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित 'प्रेरणा संस्था' की ओर से लखनऊ के गोमतीनगर स्थित बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में मंगलवार की संध्या में पुष्पों की होली का विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सभी ने आपस में पुष्पों की होली खेली। अवधी लोक गायन व भरवाई नृत्य का आयोजन आकर्षण के केन्द्र रहा।
कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल ने कहा कि होली सामाजिक समरसता और सौहार्द का संदेश देता है। इसमें लोग जाति और वर्ग के भेदभाव को भूलकर एक-दूसरे के साथ रंग खेलते हैं।प्रांत के विशेष संपर्क प्रमुख प्रशांत भाटिया ने कहा कि होली का पर्व न केवल आनंद और उल्लास का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे समाज में एकजुटता और प्रेम को बढ़ावा देने का अवसर भी है। इस दिन लोग व्यक्तिगत मनमुटाव भूलकर एक-दूसरे से मिलते हैं और समरसता को बढ़ावा इससे समाज में सौहार्द और सामूहिकता की भावना प्रबल होती है। प्रेरणा परिवार के शरद जैन ने कहा कि होली न केवल एक खेल है, बल्कि यह मनुष्य को समाज में प्रेम एवं एकता को भाव जगाने एवं प्रसार करने का संदेश भी देती है।
कार्यक्रम में रहे उपस्थित
इस अवसर पर आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचारक प्रमुख स्वांतरंजन, क्षेत्र प्रचारक अनिल , विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह, राष्ट्रधर्म के निदेशक मनोजकांत , उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जलशक्ति मन्त्री स्वतंत्रदेव सिंह , परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, खाद्य मंत्री सतीश शर्मा , उद्यान मंत्री दिनेश सिंह , महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव,राज्य सूचना आयुक्त पीएन द्विवेदी, प्रांत संपर्क प्रमुख गंगा सिंह, सामाजिक समरसता विभाग के प्रांत के संयोजक राज किशोर, बीबी ग्रुप के विराज सागर दास और भाजपा के प्रदेश महामन्त्री संजय सहित समाज के विभिन्न वर्गों के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन