यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी चंडीगढ़-कटिहार-चंडीगढ़ आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन

WhatsApp Channel Join Now
यात्रियों की सुविधा हेतु चलेगी चंडीगढ़-कटिहार-चंडीगढ़ आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन


मुरादाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने मंगलवार को बताया कि होली त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा हेतु चंडीगढ़-कटिहार-चंडीगढ़ आरक्षित होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि ट्रेन संख्या 04508 चंडीगढ़ कटिहार स्पेशल 12 मार्च को चंडीगढ़ से रात्रि 10 बजे चलेगी जो अंबाला कैंट जंक्शन यमुनानगर जगाधरी सहारनपुर होते हुए सुबह 3:22 पर मुरादाबाद पहुंचेगी और 8 मिनट ठहराव के बाद 3:30 पर मुरादाबाद से रवाना होगी। इसके बाद बरेली, लखनऊ, रायबरेली, मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़, जंक्शन, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सहारनपुर, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, नौगोचिया होते हुए 14 मार्च को सुबह 3:45 पर कटिहार जंक्शन पहुंचेगी।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि वापसी में ट्रेन संख्या 04507 कटिहार चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन 14 मार्च को सुबह 7 बजे कटिहार जंक्शन से चलेगी जो उपरोक्त सभी स्टेशनों पर होते हुए अगले दिन सुबह 9:05 पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 8 मिनट ठहराव के बाद 9:13 पर मुरादाबाद से चलकर सहारनपुर यमुनानगर जगाधरी अंबाला कैंट जंक्शन होते हुए दोपहर 2:50 पर चंडीगढ़ पहुंचेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story