रासलीला कार्यक्रम के समापन पर खेली गई फूलों की होली

WhatsApp Channel Join Now
रासलीला कार्यक्रम के समापन पर खेली गई फूलों की होली


मथुरा बृंदावन की लठमार होली का मंचन

हमीरपुर 21 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कस्बा कुरारा में चल रहे मेला व रासलीला कार्यक्रम के समापन अवसर पर रविवार को फूलों की होली व मथुरा बृंदावन की लठमार होली का मंचन किया गया। लोगों ने होली भगवान श्री कृष्ण के साथ खेली तथा कार्यक्रम का समापन हो गया।

कस्बा कुरारा में प्रतिवर्ष अगहन माह की अमावस्या के बाद पंचमी से यज्ञ का आयोजन व मेला , रासलीला का कार्यक्रम प्रतिदिन चलता है। इस वर्ष 25 नवंबर से कार्यक्रम शुरू हुआ था। एक सप्ताह तक भागवत गीता का कार्यक्रम संपन्न हुआ। तथा इसके बाद प्रतिदिन रासलीला का कार्यक्रम होता रहा। इसके बाद 25 दिन तक मेला व रासलीला होती रही। तथा आज समापन अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण व गोपियों के साथ मथुरा बृंदावन की प्रसिद्धि लठ्ठामार होली तथा फूलों की होली खेली गई इसका आनंद महिलाओं व पुरुषों ने लिया। तथा भगवान के साथ होली खेली। इस अवसर पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story