पुलिस लाइन और थानों में खेली गई होली, जमकर बरसा गुलाल

पुलिस लाइन और थानों में खेली गई होली, जमकर बरसा गुलाल
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस लाइन और थानों में खेली गई होली, जमकर बरसा गुलाल


पुलिस लाइन और थानों में खेली गई होली, जमकर बरसा गुलाल


-सिपाही से लेकर अधिकारी तक रंगों की मस्ती में दिखे, गानों पर मचाया धमाल

कानपुर, 26 मार्च (हि.स.)। रंगों का त्योहार सोमवार को कमिश्नरेट में सकुशल संपन्न होने के बाद मंगलवार को कमिश्नरेट पुलिस ने जमकर होली खेली। अधिकारी से लेकर सिपाही तक गानों पर धमाल मचाते दिखे। इसमें महिला पुलिसकर्मी और अधिकारी भी पीछे नहीं रहे। रंगों की मस्ती में एक दूसरे को गुलाल लगाकर उम्र और पद के अनुसार आशीर्वाद भी लिया गया।

होली के दूसरे दिन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस लाइन और थानों में पुलिसकर्मियों ने होली मनाई। पुलिस लाइन मैदान में पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे के संग जमकर होली खेली और मस्ती के मूड में दिखे। सभी ने एक दूसरे को रंगों से सराबोर किया। सभी पुलिसकर्मी डीजे की धुन पर थिरकते नजर आए। पुलिसकर्मियों ने रंग, अबीर और गुलाल से होली खेली। पुलिस लाइन में बड़े-बड़े रंगों से भरे टब रखे गये थे जिसमें पुलिसकर्मी एक दूसरे को डुबोकर खुशी का इजहार किया। वहीं थानों में भी ऐसा ही नजारा रहा और महिला पुलिस कर्मियों ने भी बढ़ चढ़कर होली खेली।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story