भाविप का होली मिलन समारोह प्रयागराज का गौरव : गणेश केसरवानी

भाविप का होली मिलन समारोह प्रयागराज का गौरव : गणेश केसरवानी
WhatsApp Channel Join Now
भाविप का होली मिलन समारोह प्रयागराज का गौरव : गणेश केसरवानी


प्रयागराज, 26 मार्च (हि.स.)। भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा की ओर से होली के पावन पर्व पर प्रयाग होली मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी ने पिछले 36 वर्षों से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम को प्रयागराज का गौरव कहा। वहीं, विशिष्ट अतिथि काशी प्रांत के प्रांत संघचालक अंगराज सिंह ने कहा परिषद् का एक-एक व्यक्ति समाज का सजग प्रहरी की तरह है।

सिविल लाइन स्थित ज्वाला देवी इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा की अध्यक्ष डॉ अल्पना अग्रवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। अतिथि परिचय कोषाध्यक्ष डॉ सुनील कांत मिश्रा तथा डॉ पुरुषोत्तम केसरवानी ने किया। डॉ नवीनचंद्र अग्रवाल और डॉ नरेन्द्र सिंह गौर ने मुख्य अतिथि तथा शरद गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। तत्पश्चात् फनकार ग्रुप ने होली गीत प्रस्तुत कर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन सचिव डॉ विवेक भदोरिया ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक डॉ उमेश प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय अशोक मेहता, प्रो. रामेंद्र कुमार सिंह, प्रो. आरबीएल श्रीवास्तव, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रमोद बंसल, अनुपचंद्र जैन, प्रो. रामगोपाल, डॉ त्रिभुवन सिंह, जी.के खरे, प्रांतीय सचिव सुनील धवन, अमित श्याम, राकेश मित्तल, डॉ एस पी सिंह सहित शहर के अनेक लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्या कान्त/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story