कैसे मनेगी गरीबों की होली और ईद, सस्ते गल्ले की दुकानों का सर्वर गायब
लखीमपुर खीरी, 18 मार्च (हि.स.)। होली और ईद का त्यौहार आ गया है और सस्ते गल्ले की दुकानों पर गरीबों को गल्ला नहीं मिल रहा है। इसे लेकर जहां उपभोक्ता परेशान हैं वहीं कोटेदारों ने सर्वर ना आने और नए सिस्टम की कमियों को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जनपद में शाशन द्वारा सस्ते गले की दुकान पर नई मशीन भेजी गई हैं।
सर्वर की कमी के कारण संचालित नहीं हो पा रही है। जिसका खामियाजा उपभोक्ताओं और कोटेदार को भुगतना पड़ रहा है। 15 मार्च से सर्वर में कमी के चलते गल्ला ना के बराबर बंटा है। जिससे परेशान कोटेदार सोमवार को जिला पूर्ति अधिकारी के पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे, लेकिन यहां उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला। ऐसे में गरीब उपभोक्ताओं को होली और ईद जैसे त्यौहार में शाशन द्वारा दिया जा रहा गल्ला मिल भी पाएगा या नहीं! यह संचय का विषय बना हुआ है।
जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार ने कोटेदारों को आश्वासन दिया है और उपभोक्ताओं से अपील की है कि वह धैर्य बनाए रखें। उनके पास ही समस्या का कोई निदान नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/ देवनन्दन /बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।