हाकी टूर्नामेंटः राउरकेला, यूपी पुलिस और सैफई ने झांसी को हराकर टॉप पर बनाई जगह

हाकी टूर्नामेंटः राउरकेला, यूपी पुलिस और सैफई ने झांसी को हराकर टॉप पर बनाई जगह
WhatsApp Channel Join Now
हाकी टूर्नामेंटः राउरकेला, यूपी पुलिस और सैफई ने झांसी को हराकर टॉप पर बनाई जगह


सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को मैन ऑफ द मैच ट्राफी देकर किया गया सम्मानित

हमीरपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। मौदहा कस्बे के रहमानियां खेल ग्राउंड में आयोजित खेल महोत्सव के अंतिम चरण में अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट के लीग मैच के दूसरे दिन का पहला रोमांचक मुकाबला शुक्रवार को राउरकेला और यूपी पुलिस के मध्य खेला गया, जिसमें राउरकेला विजयी रहा। वहीं दूसरा मुकाबला सैफई और झांसी के बीच खेला गया, जिसमें सैफई ने जीत दर्ज की।

राउरकेला के रवि व सैफई के प्रदीप रहे मैन ऑफ द मैच

कस्बे के रहमानियां खेल ग्राउंड में आयोजित मौलाना सलीम मेमोरियल अखिल भारतीय खेल महोत्सव के अंतिम चरण में हाकी लीग मैच के दूसरे दिन का पहला मुकाबला राष्ट्रगान पढ़कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के साथ शुरू कराया। जिसमें पहला मुकाबला राउरकेला और यूपी पुलिस के मध्य खेला गया, जिसमें राउरकेला ने 1-0 के अंतर से रोमांचक मुकाबला जीतकर अंक तालिका में टाप पर जगह बना ली। राउरकेला की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले रवि को मुख्य अतिथि बब्लू पठान द्वारा मैन ऑफ दी मैच की ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरा मुकाबला सैफई और झांसी के मध्य खेला गया, जिसमें सैफई ने लगातार एक के बाद एक गोल दागते हुए मुकाबला 6-1 से जीतकर अंक तालिका में बढ़त बना ली।

इसी बीच सैफई की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रदीप को मुख्य अतिथि शहर के संभ्रांत मास्टर परवेज़ साहब, जफर साहब, फिरोज साहब, जमील साहब, अशरफ भईया, डॉ इमामुद्दीन, बच्चू हाफिजी, शहर इमाम मौलाना करामत उल्ला, सोना चौधरी, बाबू चक्की द्वारा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

मैच में अंपायर की भूमिका जावेद खान, फिरोज दाद, सुनील गुप्ता, बृजेश कुशवाहा ने निभाई। इस दौरान कमेटी अध्यक्ष बीतू बादशाह, ज़मीर भाई, बंगश, गुडडू, जुनैद, अलाउद्दीन, शराफत कमाल, फराज़ फारूकी, मीनू, शाद, चंदू, डा० ज़की, आसिफ, शाहिद ज़मा, रहमत उल्लाह, फय्याज़ शकील, माबूद रज़ा, राजा बाबू, जावेद, असगर, शकील भाई आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story