हाकी टूर्नामेंट : पेनाल्टी कार्नर का फायदा नहीं उठा सकी हैदराबाद, झांसी 5-4 से विजयी
- यूपी पुलिस ने 3-1 से दर्ज की जीत
हमीरपुर, 13 दिसम्बर (हि.स.)। मौदहा कस्बे के रहमानिया खेल ग्राउंड में चल रहे खेल महोत्सव के अंतिम चरण में बुधवार को आयोजित किए जा रहे अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट का तीसरा मैच बुधवार को झांसी और हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसमें शुरुआत से ही झांसी ने पहले मिनट में ही मिले दो पेनल्टी कार्नर में दूसरे का फायदा उठाकर पहला गोल कर दिया और मैच के पहले ही मिनट में 1-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।
इसके बाद डेक्कन हैदराबाद को लगातार दस पेनाल्टी कार्नर मिले लेकिन वह उनका फायदा नहीं उठा सके और झांसी ने पांच दो से मैच जीत लिया। वहीं दूसरे मुकाबले में यूपी पुलिस ने करमपुर की टीम को 3-1 हरा कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया जिसमें यूपी पुलिस के अंकित को मैन आफ द मैच चुना गया। इसी दौरान हाफ टाइम के पहले झांसी ने शानदार तालमेल दिखाते हुए दूसरा गोल कर न केवल निर्णायक बढ़त हासिल कर ली बल्कि मैच में अपने इरादे जाहिर कर दिए। इसी दौरान झांसी को मिले सटोक का झांसी ने फायदा उठाते हुए गोल में बदलकर अपनी बढ़त को 3-0 कर लिया और अब मैच मात्र औपचारिकता रह गया था।
लेकिन इस दौरान हैदराबाद की ओर से शानदार फील्ड गोल कर मैच में रोमांच पैदा कर दिया। हैदराबाद ने दूसरा गोल कर मैच में वापसी के संकेत दे दिए। इसी दौरान झांसी ने पांचवां गोल दागकर मैच 5-2 से जीत लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए झांसी के सुशील को मैन आफ द मैंच घोषित किया गया। वहीं दूसरा मैच कस्बे सहित क्षेत्र की फेवरेट बन चुकी मेघबरन सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी करमपुर और यूपी पुलिस के बीच खेला गया जिसमें मैच के कुछ ही मिनट बाद करमपुर ने पहला गोल कर बता दिया कि वह इस ग्राउंड की एक बार की विजेता और एक बार की उपविजेता ऐसे नहीं बनी है।
उसके बाद यूपी पुलिस को दो मिनट में लगातार तीन पेनल्टी कार्नर मिले लेकिन वह करमपुर के मजबूत किले को नहीं भेद सकी। वहीं मैच के चौथे क्वार्टर यानी दूसरे हाफ के आखिर में यूपी पुलिस ने एक के बाद एक दो गोल कर मैंच में रोमांच पैदा करने के साथ ही मैच में निर्णायक बढ़त हासिल कर ली और मैच के आखिरी क्षणों में यूपी पुलिस ने एक गोल और कर मैंच 3-1 से जीत लिया। मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए यूपी पुलिस के अंकित को मैन आफ द मैच चुना गया।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।