डीएवी कॉलेज के इतिहास के छात्रों ने बीएचयू में किया शैक्षणिक भ्रमण, देखी महामना वीथिका

WhatsApp Channel Join Now
डीएवी कॉलेज के इतिहास के छात्रों ने बीएचयू में किया शैक्षणिक भ्रमण, देखी महामना वीथिका


वाराणसी, 25 मई (हि.स.)। डीएवी पीजी कॉलेज के इतिहास विभाग के परास्नातक के छात्रों और प्राध्यापकों ने गुरुवार को बीएचयू में शैक्षणिक भ्रमण किया। दल ने विवि परिसर स्थित भारत कला भवन संग्रहालय का अवलोकन किया। विभाग के 35 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कला भवन पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म देखी। इसके पश्चात छात्रों ने महामना कला वीथिका, निधि वीथिका, एलिस बोनर, निकलोस रोरिक गैलरी, मुद्रा वीथिका गैलरी इत्यादि गैलरियों का भ्रमण किया। छात्रों को डॉ अनिल सिंह, डॉ प्रियंका चन्द्र, डॉ स्वतन्त्र सिंह ने कला भवन की विभिन्न गैलरियों का भ्रमण करवाया तथा उनके विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इसके बाद छात्रों को शैक्षणिक रिपोर्ट तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान कला भवन की प्रभारी निदेशक डॉ जस्मिन्दर कौर ने छात्रों से संवाद भी किया। शैक्षणिक भ्रमण में कालेज की विभागाध्यक्ष डॉ प्रतिभा मिश्र, प्रो. विनोद कुमार चौधरी, डॉ संजय कुमार सिंह, डॉ शोभनाथ पाठक, डॉ शिवनारायण भी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

Share this story