पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली, दो गिरफ्तार
जालौन, 09 नवंबर (हि.स.)। जनपद में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोरों के साथ पुलिस की बीती रात बुधवार को मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग की गई, जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लग गई।दो बदमाश पकड़ लिए गए जबकि दो भाग निकले। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आटा थाना क्षेत्र में बीते दिनों ग्राम अटरिया से एक प्राचीन मंदिर में चोरी हुई थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों ने तलाश शुरू की। बुधवार की देर रात पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी की छविनाथ अपने साथियों के साथ चोरी का सामान बेचने के लिए जा रहा है। इस आधार पर मुसमरिया रोड पर चेकिंग की जा रही थी। तभी हिस्ट्रीशीटर छविनाथ व दूसरे साथियों की पुलिस ने घेराबंदी कर ली। बाइक सवार बदमाशों ने खुद को घिरता देख फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। वहीं उसके अन्य दो साथी भागने में कामयाब हुए।
छविनाथ चौहान उर्फ छक्की ग्राम नसीरपुर थाना चुर्खी का रहने वाला है और अपराधिक छवि के चलते उसके ऊपर अब तक कुल अलग-अलग थानों में 15 मुकदमें दर्ज किए गए हैं। जिसमें से 12 मुकदमें स्थानीय थाने में दर्ज हैं। छविनाथ उर्फ छक्की ने छोटी मोटी वारदातों को अंजाम देकर जुर्म का रास्ता अपना लिया। छोटे से गांव के रहने वाले छविनाथ पर पुलिस ने जब 6वां मुकदमा दर्ज किया उसका नाम छक्की पड़ गया। उसके ऊपर चुर्खी थाने के अलावा आटा व कालपी थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अटरिया में कुछ दिनों पहले प्राचीन दुर्गा मंदिर में चोरी हुई थी। चोरी के मामले में आटा थाना, एसओजी व सर्विलांस के द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई। बदमाशों से मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। वहीं दो अन्य साथी भाग गए। पकड़े गए बदमाशों में एक हिस्ट्रीशीटर है। इन अभियुक्तों के पास से चोरी के समान के साथ दो पिस्टल, दो खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।