तीन पशु तस्कारों की हिस्ट्रीशीट खुली

WhatsApp Channel Join Now
तीन पशु तस्कारों की हिस्ट्रीशीट खुली




गोरखपुर, 27 मई (हिस.)। गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर तीन थाना क्षेत्रों के तीन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। इनमें थाना क्षेत्र पिपराईच, सहजनवां और बड़हलगंज के एक एक अपराधी शामिल हैं। अब इनके आपराधिक इतिहास के अनुरूप एक प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है।

थाना पिपराईच क्षेत्र के छोटकी रेवतहिया के रहने वाले गो-तस्कर जितेन्द्र निषाद पुत्र विभूति निषाद उर्फ भभूति शामिल है। इस पर गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम के तहत थाना सहजनवा और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में थाना चौरीचौरा में केस दर्ज हैं।

थाना सहजनवां के महराबारी निवासी गो-तस्कर सितारे आलम शेख उर्फ खुर्शीद पुत्र अब्दुल जहीद शेख के खिलाफ भी कार्रवाई हुई है। इसके खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम से जुड़े मामले दर्ज हैं। इस पर हत्या के प्रयास और आयुध अधिनियम में भी मुक़दमा दर्ज किया गया है। थाना बड़हलगंज के भेड़ी़डीह निवासी और गो-तस्कर शैलेष यादव पुत्र रामवृक्ष यादव पर यूपी गैंगेस्टर एक्ट समेत अनेक मुक़दमे दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/डा. आमोदकांत/बृजनंदन

Share this story