कुशीनगर में होगी अज्ञेय का संस्कृति–चिंतन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी
–जुट रहे देश भर के नामी साहित्यकार
कुशीनगर,06 मार्च(हि.स.)। महान साहित्यकार सच्चिदानन्द हीरानन्द वात्स्यायन 'अज्ञेय' की जयंती पर 07 मार्च को कुशीनगर में 'अज्ञेय का संस्कृति–चिंतन' विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जायेगी।
कुशीनगर स्थित राजकीय बौद्ध संग्रहालय के अज्ञेय स्मृति सभागार में इस एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी को 'अज्ञेय' भारतीय साहित्य संस्थान न्यास समिति (ट्रस्ट), श्रद्धानिधि न्यास, विद्याश्री न्यास, कलावती देवी स्मृति न्यास, बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं राजकीय बौद्ध संग्रहालय संयुक्त रूप से आयोजित कर रहा है।
समारोह के मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और प्रख्यात आलोचक प्रो. विश्वनाथ प्रसाद तिवारी होंगे तथा अध्यक्षता प्रो. महेश्वर मिश्र करेंगे। कार्यक्रम में समकालीन हिंदी कविता के प्रख्यात कवि, समीक्षक और संपादक अरुण कमल को अज्ञेय स्मृति सम्मान दिया जाएगा।
इस अवसर पर श्रद्धानिधि न्यास की व्याख्यानमाला के अन्तर्गत 'अज्ञेय का संस्कृति-चिन्तन' विषय पर 'अज्ञेय स्मृति व्याख्यान' प्रो.रामदेव शुक्ल द्वारा दिया जायेगा। इस आशय की जानकारी देते हुए हिंदी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ गौरव तिवारी ने देते हुए बताया कि संगोष्ठी में प्रोफेसर अनंत मिश्र, प्रोफेसर चित्तरंजन मिश्र, प्रो प्रकाश उदय, प्रोफेसर सदानंद प्रकाश गुप्त के व्याख्यान होंगे। संगोष्ठी के पश्चात कवि सम्मेलन भी आयोजित है जिसमें गिरिधर करुण, बुद्धिनाथ मिश्र, उदय प्रताप सिंह, दयाशंकर सिंह कुशवाह, इंद्र कुमार दीक्षित, सरोज पाण्डेय, मोहन पाण्डेय, उद्भव मिश्र सहित स्थानीय कवि हिस्सा लेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।