आईआईटी के टेककृति कार्यक्रम में लगेगा हिप हॉप का तड़का

कानपुर, 24 मार्च (हि.स)। आईआईटी कानपुर एशिया में सबसे बड़े वार्षिक तकनीकी और उद्यमशीलता उत्सव टेककृति 25 का 31वें संस्करण का आयोजन 27 से 30 मार्च तक करने जा रहा है। चार दिवसीय इस उत्सव की जड़ें पूरे देश ही नही बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैली हुई हैं। साथ ही हिप हॉप प्रेमियों के लिए 28 मार्च को प्रसिद्ध रैप का लुफ्त उठा सकेंगे।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजित होने वाले चार दिवसीय उत्सव में तकनीकी प्रतिस्पर्धाओं, उद्यमिता चुनौतियों और हाई-प्रोफ़ाइल प्रस्तुतियों की एक विस्तृत सूची शामिल होगी। टेककृति की परंपरा को जारी रखते हुए अपनी गतिशील मंच उपस्थिति और बेजोड़ ऊर्जा के साथ एक शानदार प्रदर्शन देने के लिए तैयार कलाकार अपने विशिष्ट ध्वनि और आकर्षक गीतों को महोत्सव के मुख्य मंच पर पेश करेंगे।
टेककृति आयाेजन से जुड़े प्रबंधन ने साेमवार काे बताया कि इस महोत्सव में रोबोवार्स, स्काई स्पार्क्स, डिजाइन इवेंट्स, बिजनेस इवेंट्स और मॉडल यूनाइटेड नेशंस सहित प्रमुख प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। ये प्रतियोगिताएं प्रतिभागियों के तकनीकी ज्ञान, समस्या समाधान क्षमताओं और टीमवर्क कौशल को चुनौती देने के लिए तैयार की गई हैं। जिनमें कॉलेज और स्कूल के छात्रों के लिए अलग-अलग श्रेणियां हैं। टेककृति25 के लिए आधिकारिक पंजीकरण पोर्टल अब लाइव है। पंजीकरण करने और अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट www.techkriti.org पर जाकर कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप