हिन्दुओं में प्रभु श्रीराम के प्रसार के साथ संस्कारित व सबल समाज की पुनर्स्थापना करेंगे : डॉ. राजकमल
मुरादाबाद, 03 मार्च (हि.स.)। अब हम संगठन, समाज और विदेश में रह रहे हिन्दुओं में राम के प्रसार के साथ संस्कारित व सबल समाज की पुनर्स्थापना करेंगे। इसके लिए विहिप के इस षष्ठी पूर्ति वर्ष के अंत तक हम देशभर में लगभग एक लाख स्थानों तक अपने कार्य का विस्तार करेगी। यह बातें अयोध्या में सम्पन्न हुई विहिप की केंद्रीय मंडल व प्रबंधन समिति की त्रिदिवसीय बैठक से लौटे केंद्रीय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. राजकमल गुप्ता ने रविवार को मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहीं।
विहिप कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में डॉ. राजकमल गुप्ता ने आगे बताया कि विश्व हिन्दू परिषद कि केंद्रीय मंडल व प्रबंधन समिति की त्रिदिवसीय बैठक उत्तर प्रदेश के अयोध्या धाम के पवित्र स्थल कारसेवक पुरम में शनिवार को संपन्न हुई थी। बैठक में देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा कर हिन्दू समाज के समक्ष खडी चुनौतियों से निपटने के लिए षष्ठी पूर्ति वर्ष में संगठन के विस्तार की योजना भी बनाई गई।
डॉ. राजकमल ने आगे कहा कि बैठक में देश-विदेश से पधारे प्रतिनिधियों ने अनेक विषयों पर चर्चा के साथ यह संकल्प लिया कि भगवान श्री राम का भव्य मंदिर तो बन गया। श्री राम की मर्यादाओं को पुनर्स्थापना करनी है।
उन्होंने कहा साथ ही साथ सेवा कार्यों का विस्तार गौ रक्षा व गौ संवर्धन के साथ धर्मांतरण को रोकने व घर वापसी के कार्य को और गति देने के बारे में भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई ।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।