हिंदू युवा वाहिनी ने सलमान खुर्शीद के बयान पर जताया विरोध, फूंका पुतला

WhatsApp Channel Join Now
हिंदू युवा वाहिनी ने सलमान खुर्शीद के बयान पर जताया विरोध, फूंका पुतला


मीरजापुर, 10 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के बयान पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रोष जताया। शनिवार को पुतलीघर स्थित जाह्नवी होटल तिराहे पर सलमान खुर्शीद का पुतला दहन किया।

निवर्तमान जिला संयोजक हिंदू युवा वाहिनी अमित श्रीनेत ने कहा कि हम एक हाथ में माला और दूसरे हाथ में भाला लेकर के चलने वाले सनातनी है। हमारी आस्था और विचारों पर किसी भी व्यक्ति ने ठेस पहुंचाया तो हश्र बुरा होगा। हियुवा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सलमान खुर्शीद के बयान से हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा है। सरकार बयान को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करें।

इस दौरान सभासद धीरज सोनकर, अजय पांडेय, सभासद शिव सोनी, वीरेंद्र सोनकर, संदीप सोनकर, विशाल सोनकर, किशन यादव, रजत गोस्वामी, राममूरत, आलोक मौर्य, सूरज, आकाश मोदनवाल, शिवम सिंह, हर्ष यादव, विवेक राजपूत, प्रियांशु आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story