हिन्दू समाज को तोड़ने का काम कर रहे तथाकथित राजनेता : क्षेत्र प्रचारक अनिल

WhatsApp Channel Join Now
हिन्दू समाज को तोड़ने का काम कर रहे तथाकथित राजनेता : क्षेत्र प्रचारक अनिल


तथाकथित राजनेताओं ने हमारे देवी-देवताओं व महापुरूषों को जातियों में बांटा

लखनऊ,04 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक अनिल ने रविवार को गंगोत्री इन्क्लेव में आयोजित हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हिन्दू समाज को टुकड़े-टुकेड़े में तोड़ने का काम देश के तथाकथित राजनेताओं के द्वारा किया जा रहा है। यह हिन्दू समाज को समझना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि प्रबुद्ध वर्ग भी ​कभी-कभी जातिगत झांसे में आ जाता है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण है कि तथाकथित राजनेताओं ने हमारे देवी-देवताओं को बांटा। राम आपके,कृष्ण आपके,दुर्गा आपकी। इससे भी पेट नहीं भरा तो इन्होंने महापुरूषों का भी जाति में बंटवारा कर दिया।

क्षेत्र प्रचारक ने कहा कि किसी महापुरूष ने एक जाति के लिए काम नहीं किया। महापुरूषों ने सर्व समाज के लिए काम किया। इसी आधार पर उन्हें महापुरूष बनाया गया। लेकिन देश के तथाकथित बुद्धिजीवियों के द्वारा महापुरूषों का बंटवारा कर दिया गया। हम सबको मिलकर सभी महापुरूषों की जयंती मनानी चाहिए। जातियों के आधार पर महापुरूषों का बंटवारा करने वाले तथाकथित राजनेताओं को ठीक प्रकार से जवाब देना पड़ेगा।

अनिल ने कहा कि दुनिया में लोकतंत्र अलग-अलग देशों में है। ​किसी देश में जाति की पार्टी नहीं है। दु​निया में एकमात्र देश भारत है जहां हर जाति की पार्टी बनाई जा रही है। यह किसकी बु​द्धी है। समाज को तोड़ने के षड़यंत्र को समझना होगा।

क्षेत्र प्रचारक ने कहा कि बाबा साहब डा.आम्बेडकर ने कहा था कि शिक्षित बनो, संगठित बनो। किसी एक जाति के लिए नहीं कहा था। लेकिन उनके भाषण को तोड़मरोड़ कर सुनाया जाता है।

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय ने हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिए बनाया। जहां हिन्दू घटा वह भाग देश से कटा। दुनिया में हिन्दुओं को संरक्षण देने वाला एकमात्र देश भारत है। हम को संगठित होना पड़ेगा। जाति के बंधनों से ऊपर उठना पड़ेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास ने किया। इस अवसर पर सरोजनी नगर विधानसभा के विधायक राजेश्वर सिंह व लोकेश अवस्थी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सामाजिक समरसता गतिविधि के प्रान्त प्रमुख राजकिशोर ने कहा कि हमारे मंदिर जन जागृति का केन्द्र बनें। पंच परिवर्तन व्यक्ति परिवार तथा समाज के आचरण में अभिव्यक्त हो। संवाद नगर की जियामऊ बस्ती का हिन्दू महासम्मलन कल्याण मण्डप में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में लखनऊ विभाग के विभाग कार्यवाह अमितेश उपस्थित रहे। सुभाष नगर की सदर बस्ती का हिन्दू सम्मेलन रामलीला मैदान सदर बाजार में संपन्न हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story