वनवासियों को प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण दे रहे विहिप के कार्यकर्ता
22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्रीराम के मंदिर के उद्घाटन पर दीपोत्सव करने का किया आह्वान
झांसी,07 दिसंबर(हि. स.)। बबीना प्रखंड के नयापुरा कटीला गांव में वनवासियों के बीच विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर आगामी जनवरी माह में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विस्तार से जानकारी दी। विहिप ने 22 जनवरी को गांव में ही धार्मिक आयोजनों के साथ मंदिरों में दीपोत्सव कार्यक्रम मनाते हुए गांव - गांव को अयोध्या नगरी बनाने का आह्वान किया।
वनवासियों के बीच में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री चंद्रिका दीक्षित ने कार्यकर्ताओं के साथ गांव में बैठक करके माता एवं बहनों को अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और सभी को राम जी के दर्शन के लिए आने वाले अक्षत और पत्रकों के विषय में जानकारी दी। वनवासियों के बीच भगवान राम द्वारा 14 वर्षों तक वनवास के समय उनके बीच में जो कार्य किए गए उनके विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए माता और बहनों को मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन के विषय में चर्चा की। गांव में बढ़ने वाली ईसाई मिशनरियों के विषय में भी जानकारी देते हुए कहा गया कि हम पहले सनातनी हैं। हम लोगों को धर्मांतरण जैसे मामलों से बहुत दूर रहना चाहिए। आप लोगों के बीच में जैसेकि आपके वंशज शबरी हैं। जिसके जूठे बेर खाकर भगवान श्रीराम ने यह आदर्श दिखाया था कि वह किसी एक जाति के नहीं बल्कि पूरे ऐसे समाज के आदर्श हैं। जो जंगलों में निवास करते हैं। दबे कुचले असहाय निरीह मानव है। उनके लिए ही भगवान राम का जन्म हुआ था और उन्हें अपना आदर्श मानते हुए हम धर्मांतरण जैसी कुरीतियों से दूर रहे जैसे विषयों पर चर्चा की गई।
नयापुरा गांव में वनवासियों के बीच आगामी 22 नवंबर को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में सभी को इस बात के लिए प्रोत्साहित किया गया कि इस दिन अपने गांव के मंदिरों में आध्यात्मिक आयोजनों के साथ मंदिरों में भजन,कीर्तन व सुंदरकांड के पाठ, हनुमान चालीसा आदि के साथ आयोजनों से इस दिन पूरे गांव को धार्मिक कर देना है। जिससे यह साबित हो कि हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम आज अयोध्या में विराजमान हो रहे हैं। पूरे आदिवासी गांव में ऐसा माहौल होना चाहिए। गांव के मंदिरों में दीपोत्सव के कार्यक्रम भी मानने चाहिए ताकि पूरा माहौल भक्ति भावना परिपूरित हो जाए। इस संबंध में गांव के लोगों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष जागृत किया गया
इस मौके पर अंकित राजपूत, कप्तान,काशी, राजेश,आशीष, सुनील, सीताराम, रामेश्वर, लक्ष्मण मीणा,राम कुमारी, उर्मिला, रानी, रामकली, विमल, कुशमा आदि सहरिया बंधुओं के अलावा रामबाबू पाल, बृजेंद्र पाठक, करण प्रताप, शिवम गोस्वामी, देवेंद्र तिवारी, अभिषेक पुरी, अंकित मिश्रा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।