हिन्दू महासभा ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की दी बधाई
लखनऊ,09 जून (हि.स.)। अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने रविवार को देश में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर नरेंद्र मोदी को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि दूसरे कार्यकाल में मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने, अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा करने आदि हिंदुत्ववादी कार्यों को किया है। उसी तरह अपने तीसरे कार्यकाल में भी राष्ट्र हित में जुड़े मुद्दों को धरातल पर उतारने का कार्य करेगी।
अध्यक्ष ने सुझाव देते हुए कहा कि लगातार तीसरी बार केन्द्र सरकार की बागडोर संभालने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सबका साथ सबका विकास नारे को त्याग कर राष्ट्र वादियों का साथ राष्ट्र का विकास नारे को अपनाना चाहिए और जातिगत राजनीति से बचना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।