बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में निकाली जन आक्रोश यात्रा
फिरोजाबाद, 11 अगस्त (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रविवार को नगर में हिंदूवादी संगठनों द्वारा जन आक्रोश यात्रा निकाली। इस दौरान हिंदूवादी नेताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ जबरदस्त नारेवाजी करते हुए बांग्लादेश के झंडे को पैरो तले कुचला।
जनआक्रोश यात्रा नगर के अटल पार्क से शुरू होकर नगर के प्रमुख सुभाष चौराहा, गांधी पार्क चौराहा, सिनेमा चौराहा, प्रमुख सदर बाजार होते हुए रसूलपुर थाना तक जानी थी लेकिन जिला प्रशासन ने यात्रा को घंटाघर पर ही रोक दिया।
हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष संजय प्रताप सिंह ने कहा कि बांग्लादेश में आरक्षण की आड़ में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। हिंदू बहन बेटियों के साथ गलत काम किया जा रहा है। इनके नग्न फोटो वायरल किए जा रहे हैं। जिसके विरोध में नगर में जन आक्रोश यात्रा निकाली गई है। यह यात्रा पूर्व से अटल पार्क से नगर के प्रमुख सदर बाजार होते हुए रसूलपुर थाना तक जाना प्रस्तावित थी लेकिन पुलिस व प्रशासन की हठधर्मिता है कि इस प्रस्तावित यात्रा को घंटाघर चौराहा पर रोक दिया है।
जन आक्रोश यात्रा को निकालने का उद्देश्य सरकार को आगाह करना है कि देश में रह रहे सभी बांग्लादेशियो व रोहिण्या मुसलमानों को देश से बाहर किया जाए। हमारे द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद हिंदूवादी नेताओं ने बांग्लादेश के झंडे को सड़क पर गिराकर पैरो तले कुचलते हुए जबरदस्त नारेवाजी की।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।