हिन्दू नववर्ष सनातन संस्कृति की जड़ एवं चेतना का द्योतक : अनुराग संत
प्रयागराज, 09 अप्रैल (हि.स.)। प्रयागराज के ऐतिहासिक सुभाष चौराहे पर हिन्दू चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं हिन्दू नव वर्ष धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जमकर आतिशबाजी हुई, साथ ही लोगों को तिलक एवं मिष्ठान खिलाकर एक-दूसरे को हिन्दू नववर्ष की बधाई दी।
इस अवसर पर भाजपा नेता अनुराग संत ने कहा कि हिन्दू नव वर्ष के दिन ही ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की। प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक, राजा विक्रमादित्य के काल में सम्वत् को विक्रम नाम दिया गया। उन्होंने हिन्दू नव वर्ष को भारतीय संस्कृति की जड़ और चेतना बताया। अंत में सभी हिन्दू समाज के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी गई।
उक्त अवसर पर भाजपा नेता पवन श्रीवास्वत, शासकीय अधिवक्ता सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, अमित आलोक पांडेय, राजीव टंडन, आलोक श्रीवास्तव, पार्षद पवन श्रीवास्तव, पार्षद नीरज गुप्ता, विनोद सोनकर, आकाश कुमार, शिबू श्रीवास्तव, अनूप कुमार, संदीप चौहान, सूरज सोनकर, धीरज कुमार, रविंद्र सिंह, कुलदीप श्रीवास्तव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।