हिमांशु शेखर ने उत्तर रेलवे में मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी का कार्य संभाला
मुरादाबाद, 05 अगस्त (हि.स.)। भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के 2007 सिविल सेवा बैच के अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने सोमवार को उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री उपाध्याय अभी तक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर निवासी हिमांशु शेखर उपाध्याय की प्रारम्भिक शिक्षा अल्मोड़ा (उत्तराखंड) से हुई। इसके पश्चात इन्होनें इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर किया है। इन्होनें उत्तर मध्य रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। जिसमें मंडल परिचालन प्रबंधक झांसी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) प्रयागराज मंडल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आगरा तथा उप मुख्य यातायात प्रबंधक सह स्टेशन निदेशक, कानपुर आदि शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।