हाईटेंशन विद्युत लाइन टूटकर तालाब में गिरी, मछली पकड़ रहे दो युवकों की मौत

WhatsApp Channel Join Now

फतेहपुर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में शनिवार को तालाब के ऊपर से गुजर रही जर्जर हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार अचानक टूट कर तालाब में गिर गया। इस दाैरान तालाब में मछली पकड़ रहे दो युवक करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।

खागा कोतवाली क्षेत्र के मझटेनी गांव में तालाब में मछली पकड़ रहे दो युवक ब्रिजलाल(40) पुत्र महावीर व राजू(45) पुत्र इंद्रपाल सुबह करीब 11 बजे तालाब में मछली पकड़ रहे थे। उसी दाैरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर सीधे पानी में गिर गई। करंट की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

आसपास काम कर रहे लोगों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े, लेकिन करंट के चलते कोई भी तालाब के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। सूचना मिलने पर पुलिस और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और लाइन कटवाकर दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जबकि ग्रामीण विद्युत विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते रहे।

ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन लंबे समय से जर्जर हालत में थी। कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही से आज दो जिंदगियां चली गईं। ग्रामीणों ने एसडीओ व लाईनमैन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और विद्युत विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराया गया। विद्युत लाइन जर्जर होने के कारण घटना हुई है। दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार

Share this story