टूटे हाईटेंशन तार की चपेट आई बुजुर्ग महिला की मौत
फतेहपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। जिले में बुधवार को विद्युत विभाग की लापरवाही से कई दिन पहले से टूट कर गिरी हाई टेंशन तार से एक बुजुर्ग महिला की चिपककर मौत गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर टेकारी गांव निवासी कंचनिया देवी (80) आज घर से गांव के बाहर जंगल की तरफ शौचक्रिया के लिए गई थी। महिला जंगल से गुजरी रही थी तभी अचानक वह टूट कर जमीन में पड़ी हाईटेंशन की तार की चपेट में आ गई। जबकि टूटे हाईटेंशन तार की शिकायत ग्रामीण पहले भी कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से कर चुके थे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बिजली विभाग ने जिम्मेदार अधिकारियों ने टूटी हुई तार को दुरुस्त कराने की जहमत नहीं की। जिसकी चपेट में बुजुर्ग महिला आ गई। तार में करंट प्रवाहित होने के कारण महिला झुलस गई और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसडीओ विद्युत खागा दीपक ने बताया कि ग्रामीणों के आरोप निराधार है, ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। जर्जर तारों के दुरुस्तीकरण का काम चल रहा है। घटना की सूचना पर विभाग की ओर से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।