विद्वान एवं समर्पित शिक्षक ही विद्यार्थी को ज्ञान दे सकता है : डॉ. केपी सिंह
--जीवन में सबसे अधिक महत्व स्वयं की प्राप्त शिक्षा का विस्तार : दीपक अग्रवाल
--रानी रेवती देवी में बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राएं सम्मानित
प्रयागराज, 06 मई (हि.स.)। विद्वान एवं समर्पित शिक्षक ही विद्यार्थी को उसका लक्ष्य एवं ज्ञान दे सकता है। जितना ज्ञान विद्यार्थी अर्जित करता है, उससे अधिक ज्ञानार्जन की आवश्यकता शिक्षक को भी होनी चाहिए। शिक्षक को अपने ज्ञान में हमेशा बढ़ोतरी एवं नवीन पद्धति को अपनाना चाहिए। उक्त विचार इलाहाबाद विश्वविद्यालय में जंतु विभाग के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ. कृष्णपाल सिंह ने व्यक्त किया।
विद्या भारती से सम्बद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय के मार्गदर्शन में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में टॉप 10 एवं 80 प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय एवं ऋषि लाल सामाजिक उत्थान संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि डॉ. कृष्णपाल सिंह ने आगे कहा कि अगर विद्यालय एवं घर का वातावरण ज्ञान प्राप्ति के लिए उत्तम है तो छात्र को अपना शत-प्रतिशत देने हेतु कठिन परिश्रम करना चाहिए, जिससे निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।
अध्यक्ष ऋषि लाल सामाजिक उत्थान संस्थान के चेयरमैन दीपक अग्रवाल ने कहा कि जीवन में सबसे अधिक महत्व स्वयं की प्राप्त शिक्षा का विस्तार है। समस्त जानकारी को आपस में सदैव साझा करना चाहिये। सदैव समय का सदुपयोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लगाना चाहिए, जिससे लक्ष्य की प्राप्ति अत्यधिक सरल हो जाती है। आप सभी छात्र-छात्राओं को आपस में मिलकर एक पुस्तकालय की स्थापना करनी चाहिए, ताकि समस्त छात्र-छात्राओं को ज्ञान अर्जित करने का अवसर प्राप्त हो सके।
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि इस दौरान विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह भाग संघचालक दक्षिण भाग मलकियत सिंह बाजवा एवं नगर कार्यवाह न्याय नगर तथा सहायक शासकीय अधिवक्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट श्याम नारायण राय एवं सुमन अग्रवाल का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अतिथियों का स्वागत, सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडेय ने तथा संचालन सत्य प्रकाश पांडे एवं दिनेश शुक्ला ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।