25 नवम्बर को मीरजापुर आएंगे उच्च शिक्षा मंत्री, प्रबुद्धजनों से करेंगे संवाद
- विंध्य विश्वविद्यालय निर्माण के लिए प्रस्तावित भूमि का करेंगे निरीक्षण
मीरजापुर, 24 नवम्बर (हि.स.)। उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के राज्यमंत्री योगेंद्र उपाध्याय 25 नवम्बर को मीरजापुर आएंगे। मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के साथ राज्य विश्वविद्यालय के लिए प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्धजनों से संवाद भी करेंगे।
विंध्य विश्वविद्यालय निर्माण के लिए मड़िहान तहसील क्षेत्र के देवरी कलां ग्रामसभा में भूमि चिन्हित की गई है, जो मनोरम एवं प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है। 25 नवम्बर को शाम चार बजे मंत्री योगेंद्र उपाध्याय सड़क मार्ग से देवरी गांव पहुचेंगे और विंध्य विश्वविद्यालय के प्रस्तावित भूमि का स्थलीय निरीक्षण करेंगे, फिर शाम साढ़े पांच बजे विंध्याचल धाम पहुंच मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके उपरांत शाम छह से सात बजे तक अष्टभुजा डाकबंगला पहुचेंगे, जहां विंध्याचल मंडल के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे।
31 अक्टूबर को विंध्य विश्वविद्यालय के लिए मिली थी कैबिनेट की मंजूरी
गत 31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मीरजापुर जनपद में खुलने वाले विंध्य विश्वविद्यालय को मंजूरी दे दी गई थी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद विंध्य विश्वविद्यालय की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। अब विश्वविद्यालय की स्थापना में तेजी आएगी।
विंध्य विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आएंगे मुख्यमंत्री योगी
गत अक्टूबर माह में विंध्य पर्वत के निकट नारी शक्ति वंदन मंच से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विंध्य विश्वविद्यालय के शीघ्र शिलान्यास की घोषणा की थी। इसके लिए भूमि चिह्नित होने पर विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के लिए एक बार फिर मीरजापुर आने का एलान किया था।
मील का पत्थर साबित होगा विंध्य विश्वविद्यालय
विंध्य विश्वविद्यालय आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। विंध्याचल मंडल में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होने से गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए महानगर अथवा अन्य जनपद जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।