पश्चिमी उप्र में हाई कोर्ट बेंच के लिए 17 दिसंबर के बाजार बंद को बनाई रणनीति

WhatsApp Channel Join Now
पश्चिमी उप्र में हाई कोर्ट बेंच के लिए 17 दिसंबर के बाजार बंद को बनाई रणनीति


- मुरादाबाद के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बार पदाधिकारियों की बैठक

मुरादाबाद, 11 दिसंबर (हि.स.)। दि

बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी गुरादाबाद के तत्वावधान में उच्च न्यायालय बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के आह्वान पर 17 दिसंबर को होने वाले बाजार बंद एवं प्रदर्शन की रणनीति बनाने के लिए मुरादाबाद जनपद के समस्त व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी कक्ष में किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता ने हाई कोर्ट बेंच की स्थापना पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किए जाने को समय व समाज की आवश्यकता है।

बार एसोसिएशन के महासचिव कपिल गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहां कि आज से ही हम सभी को मिलकर 17 दिसंबर के बंद एवं प्रदर्शन को सफल बनाने के प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में व्यापारी सुरक्षा फोरम से नितिन राज विजय मदान, अमन अरोरा, उत्तर प्रदेश उ‌द्योग व्यापार मंडल से अजय अग्रवाल, संजय सहगल, मंडल महामंत्री प्रदीप बंसल महानगर अध्यक्ष पवन अग्रवाल युवा बर्तन व्यापार मंडल से संजीव कुमार, विकास अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, व्यापारी वेलफेयर एसोशिएशन से अनुज गुप्ता, मनु महरोत्रा, उत्तर प्रदेश उ‌द्योग व्यापार लघु उ‌द्योग व्यापार मंडल से अरुण गोयल, अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story