तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अधेड़ की मौत
जालौन, 25 अप्रैल (हि.स.)। गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे ग्राम उसरगांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। ग्राम पड़री से उरई की ओर जा रही बाइक में एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बाइकसवार एक युवक व एक युवती घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना उसरगांव के समीप नेशनल हाइवे किनारे स्थित आस्था ढाबा के सामने की है। 55 वर्षीय पिता, 22 वर्षीय बेटा रितिक निवासी पड़री व बेटे की 21 वर्षीय प्रेमिका पुष्पा निवासी मुजफ्फरपुर बिहार एक बाइक पर सवार होकर कोर्ट मैरिज के लिए न्यायालय उरई जा रहे थे। तभी अज्ञात ट्रक ने आस्था ढाबा उसरगांव के सामने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक 55 वर्षीय रामआसरे निवासी ग्राम पड़री की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बेटा रितिक व उसकी प्रेमिका पुष्पा घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।