तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस में मारी टक्कर, छह यात्री घायल
जालौन, 04 अक्टूबर (हि.स.)। झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर गुरूवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में रोडवेज बस क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार छह से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के हाईवे पर हड़कंप मच गया। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंची, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। साथ ही बस में सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला और घायल यात्रियों इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
बता दें कि पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे का है। गुरुवार की रात रोडवेज की बस उरई के लिए आ रही थी। तभी बस झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 स्थित ग्राम बड़गांव के इंडियन पेट्रोल टैंक के पास पहुंची और बस चालक ने यात्रियों को उतारने के लिए सड़क किनारे बस को रोका। तभी झांसी की ओर से पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस में टक्कर मार दी। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया और यात्री घायल हो गए। हादसे के चलते बस पीछे से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग गया। इस हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छह यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
उरई कोतवाल ने बताया कि फिलहाल घायल यात्रियों की हालत सामान्य है। फरार चालक व ट्रक का पता लगाया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।