तेज रफ्तार बन रही सड़क दुर्घटनाओं का कारण: डॉ. सोमेंद्र तोमर
-द एवेन्यू पब्लिक स्कूल में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा-2023 का शुभारम्भ
मेरठ, 15 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि पहले खराब सड़कों के कारण दुर्घटनाएं होती थीं। अब हाईवे और एक्सप्रेसवे पर वाहनों को तेज रफ्तार से चलाने पर दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क सुरक्षा के नियमों को अपना कर हम दुर्घटनाओं से बच सकते हैं।
द एवेन्यू पब्लिक स्कूल गंगानगर में शुक्रवार को द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा-2023 का शुभारम्भ ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने किया। डॉ. सोमेन्द्र तोमर ने सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों को जानने एवं उन्हें अपनी दिनचर्या में अमल करने के लिए प्रेरित किया। लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को निर्धारित गति में वाहन चलाकर इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना होगा। साथ ही उन्होंने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी छात्र-छात्राओं को देश का भविष्य बताया एवं भविष्य को सुरक्षित रखने हेतु सुरक्षित वाहन चलाने के प्रति जागरूक किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सभी को दुपहिया वाहन पर हेलमेट एवं चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाने तथा सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अमिताभ चतुर्वेदी ने सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अर्न्तगत की जाने वाली कार्रवाई के बारे बताया। कार्यक्रम में उप परिवहन आयुक्त सुनीता वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजकुमार सिंह, एआरटीओ प्रशासन कुलदीप सिंह, समाजसेवी आलोक सिसोदिया, श्रीकृष्ण, घनश्याम, संजय, प्रीति पाण्डेय, विनय कुमार शाही, मिशिका सोसाइटी के अमित नागर, अमित तिवारी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।