तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से घुसी, कार चालक की मौत

WhatsApp Channel Join Now

दिल्ली जाते समय बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा

हमीरपुर 07 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के उरई रोड में रहने वाले एक रिसॉर्ट के मालिक आयुष राजपूत की रविवार को दिल्ली जाते समय रास्ते में औरैया जनपद के बिधूना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई है।

आयुष राजपूत पुत्र वीरेंद्र राजपूत अपनी कार से दिल्ली जा रहे थे। तभी रास्ते में औरैया जनपद के बिधूना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत इटैली चौकी के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अचानक उसकी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक ट्रक से जा टकराई। जिससे हुए हादसे में कार सवार आयुष राजपूत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर कार चला रहे आयुष राजपूत के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनाें के अनुसार मृतक आयुष राजपूत का विवाह बीते करीब तीन वर्ष पूर्व हुआ था तथा पत्नी प्रियंका से उसका विवाद भी चल रहा था। मृतक आयुष अपने पीछे मां कमला के अलावा भाई अभय और बहन सताक्षी सहित अन्य सभी परिजनों को रोता बिलखता हुआ छोड़ गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

Share this story