सैनिक की बेटी ने दसवीं में हासिल की प्रदेश में दूसरी रैंक
फतेहपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा परिणाम के आता ही जिले की बेटियों ने प्रदेश में अपनी धमाकेदार छाप छोड़ी है, सैनिक की बेटी दीपिका सोनकर ने 10वीं में प्रदेश में 590 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।
साइंस में रूचि रखने वाली दीपिका भी सैनिक पिता की तरह देश सेवा का जज्बा रखती है। अपने सैनिक पिता की मेहनत को समझते हुए, अपनी प्रदेश में अपनी दूसरी रैंक लाकर उनको तोहफा दिया है। बेटी की सफलता पर बीएसएफ के जवान पिता सूर्य कुमार सोनकर और मां गोमती देवी की खुशी का ठिकाना नहीं है।
पिता ने बताया कि ग्रामीण परिवेश से आने के बाद बेटी ने जीतोड़ मेहनत करके ग्रामीण इलाकों की बेटियों को प्रोत्साहित किया है। चार भाई बहनों में दूसरे नंबर की दीपिका अपनी सफलता से अपने पिता का नाम रोशन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।