हेमवती नंदन बहुगुणा का संपूर्ण जीवन जन सेवा को समर्पित रहा : सतीश महाना

लखनऊ, 18 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं समाजसेवी हेमवती नंदन बहुगुणा एक विलक्षण व्यक्तित्व के धनी थे। वे प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सत्य और सिद्धांतों की राह पर अडिग रहते थे। आपातकाल के दौरान, जब अधिकांश लोग इंदिरा गांधी के भय से मौन थे, तब बहुगुणा ने सत्ता में रहते हुए भी निर्भीकता से उनका विरोध किया। पद त्यागने के उपरांत विरोध करना सरल होता है, किंतु सत्ता में रहकर सत्य के पक्ष में खड़े रहना असाधारण साहस का परिचायक है। उनका जीवन और कृतित्व समाज के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा। यह बातें मंगलवार काे विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा की पुण्यतिथि के अवसर पर दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र एवं सामान्य स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन करते हुए कहीं।
इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर श्री महाना ने कहा कि स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा ने अपना संपूर्ण जीवन जनसेवा को समर्पित किया था और वे हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और स्वतंत्रता के बाद एक श्रमिक नेता के रूप में उभरे। इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया एवं उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य का नेतृत्व किया। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित यह चिकित्सा शिविर लखनऊ कैंट क्षेत्र के निवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगा।
इस शिविर में 500 से अधिक लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच करवाई एवं निशुल्क चश्मे प्राप्त किए। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा नेत्र, नाक, कान, गला, दंत, स्त्री रोग, ईसीजी सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया गया। कई लोग, जो वर्षों से अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से अनजान थे, इस शिविर के माध्यम से जागरूक हुए और उचित उपचार प्राप्त कर सके।
Also Read - शहर में धूमधाम से मनाया रंगपंचमी महोत्सव
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. रीता बहुगुणा जोशी, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, हेमवती नंदन बहुगुणा समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अम्बार रिज़वी, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा, सुधीर हलवासिया, आईसीपीआरडी के अध्यक्ष राजीव रंजन, कार्यक्रम संयोजक एवं नेशनल यूथ फाउंडेशन के महासचिव विभूति रमण आचार्य, छावनी परिषद के नामित सदस्य प्रमोद शर्मा सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन