हेल्प डेस्क पर मुफ्त कानूनी सलाह देंगे : अधिवक्ता
बरेली, 22 फरवरी (हि.स.) । कोतवाली थानों में पीड़ित महिलाओं के लिये अब कानूनी सलाहकार के रूप में अधिवक्ता मौजूद रहेंगे। इसी कड़ी में थाना सुभाष नगर में निशुल्क विधिक सहायता को लेकर एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने वैदिक सहायता संवैधानिक अधिकार के पोस्टर थाने के अंदर चस्पा कर शुरुआत की। पोस्टर में संविधान के अनुच्छेद 39 ए के तहत समाज के गरीब और कमजोर वर्ग को निशुल्क विधिक सहायता देने का प्राविधान है। महिलाओं और बालिकाओं से संबधित किसी भी प्रकार के अपराध में निशुल्क विधिक सहायता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नामित विधि परामर्शदाताओं द्वारा दी जानी होती है।
एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने कहा कि महिला संगठन की ओर से पूरे उत्तर प्रदेश में विधिक सेवा सहायता को लेकर पोस्टर जारी किया गया है। ऐसी पीड़ित महिलाए जिनको किसी विधिक सहायता की जरूरत होगी उनको निशुल्क महिला टीम द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।
इस दौरान एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह,थाना सुभाष नगर प्रभारी निरीक्षक,अधिवक्ताओं में राधा रानी,नीतू सिंह, पमिला आरती, जया जौहरी समेत अन्य महिलाएं मौजूद रही
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।