दलित की बेटी हूँ इसलिए विरोधी हमारी छवि खराब करने पर तुले हैं : विजय लक्ष्मी गौतम

दलित की बेटी हूँ इसलिए विरोधी हमारी छवि खराब करने पर तुले हैं : विजय लक्ष्मी गौतम
WhatsApp Channel Join Now
दलित की बेटी हूँ इसलिए विरोधी हमारी छवि खराब करने पर तुले हैं : विजय लक्ष्मी गौतम


देवरिया, 23 जून ( हि. स. ) । दो आडियो के वायरल होने के बाद जारी चर्चाओं के बीच प्रदेश सरकार की ग्रामीण विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने रविवार को विकास भवन के गांधी सभागार में पत्रकारों से पत्रकार वार्ता में कहीं ।

उन्होंने कहा कि दलित की बेटी हूँ इसलिए विरोधी हमारी छवि खराब करने पर तुले हैं। वे लोग मेरे साथ ही प्रदेश सरकार की छवि भी धूमिल कर रहें हैं। फर्जी आडियो के मामले में एस पी को तहरीर दे दी है। जल्द ही पुलिस जांच कर घटना की सच्चाई सामने लाएगी।

उन्होंने कहा कि मेरी छवि को धूमिल करने के लिए कुछ लोगों ने अलग-अलग समय पर कही हुई विभिन्न बातों को जोड़-तोड़ कर सही तथ्यों को काट कर, शब्दों को आगे पीछे करके एक ऑडियो बनाया गया है। जिसमें उनकी तस्वीर लगाकर उसे वीडियों का रुप देकर सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बना कर वायरल किया गया है।

मंत्री ने कहा कि वह लोग यह नहीं जान रहे है कि ऐसा करना कानूनन अपराध हैं। इस लिए इस मामले में प्राथमिक दर्ज कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी हूं।

उन्होंने कहा कि जिसने भी यह ऑडियो बनाया होगा, वायरल किया होगा, जो भी व्यक्ति या यू- ट्यूबर सही गलत तथ्य न जानकर इसे प्रसारित कर रहा होगा, उस पर कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा आडियो वायरल कर सरकार की छवि को धूमिल कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम किया जा रहा है। सलेमपुर की जनता सब जानती है, समय आने पर जनता ही जवाब देगी। मंत्री ने कहा कि जनता का हर कार्य करुंगी जिसके लिए मुझ पर देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वास किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story