भारी बारिश के कारण थमे रेल के पहिए, इतनी ट्रेनें हुई निरस्त

WhatsApp Channel Join Now
भारी बारिश के कारण थमे रेल के पहिए, इतनी ट्रेनें हुई निरस्त


बरेली, 9 जुलाई (हि.स.)। इन दिनों देश भर में बरसात के कारण आम जन जीवन पर काफी बुरा असर पड़ा है। यूपी और उत्तराखंड में तो बरसात ने काफी तबाही मचाई है। पीलीभीत में जहां भारी बारिश से रेलवे ट्रैक की पुलिया बह गई तो अब लगातार ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं। जिससे ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे ने कई सारी ट्रेनों को निरस्त किया है।

रेलवे प्रशासन ने इज्जतनगर मण्डल के पीलीभीत-शाहजहाँपुर रेल खण्ड पर स्थित बीसलपुर-निगोही स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-68 पर वर्षा का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ जाने के कारण रेल संरक्षा को ध्यान में रखते हुये गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया गया है।

निरस्तीकरण-

- पीलीभीत से 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 05417 पीलीभीत-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त

- बरेली सिटी से 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 05339 बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त

- पीलीभीत से 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 05340 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त

- बरेली सिटी से 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 05327 बरेली सिटी-लालकुंआ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त

- लालकुंआ से 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 05364 लालकुंआ-मुरादाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त

- मुरादाबाद से 10 जुलाई,2024 को चलने वाली 05363 मुरादाबाद-लखनऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।

- पीलीभीत से 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 05393 पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त

- टनकपुर से 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 05392 टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त

- बरेली सिटी से 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 05311 बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त

- पीलीभीत से 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 05312 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त

- पीलीभीत से 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त

- शाहजहाँपुर से 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 05418 शाहजहाँपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त

इज्जतनगर मण्डल के पीलीभीत-भोजीपुरा रेल खण्ड पर स्थिति पीलीभीत-शाही स्टेशनों के मध्य वर्षा के पानी के बहाव एवं रेनकट के कारण पीलीभीत से 09 जुलाई को चलने वाली 05386/05329 पीलीभीत-बरेली सिटी-पीलीभीत निरस्त रही।

शार्ट टर्मिनेशन-

- पीलीभीत से 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 05381 पीलीभीत-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी शाहजहाँपुर के स्थान पर बीसलपुर में शार्ट टर्मिनेट की गई। यह गाड़ी बीसलपुर से शाहजहाँपुर के मध्य निरस्त रही ।

- शाहजहाँपुर से 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 05396 शाहजहाँपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी पीलीभीत के स्थान पर निगोही में शार्ट टर्मिनेट की गई। यह गाड़ी निगोही से पीलीभीत के मध्य निरस्त रही।

शार्ट ओरिजिनेशन

- शाहजहाँपुर से 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 05396 शाहजहाँपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी शाहजहाँपुर के स्थान पर बीसलपुर से चलाई गई । यह गाड़ी निगोही से बीसलपुर के मध्य निरस्त रही ।

- पीलीभीत से 09 जुलाई,2024 को चलने वाली 05381 पीलीभीत-शाहजहाँपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी पीलीभीत के स्थान पर निगोही से चलाई गई । यह गाड़ी बीसलपुर से निगोही के मध्य निरस्त रही।

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप कुमार मिश्रा / राजेश / अनूप कुमार मिश्रा / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story