अमेठी में जमकर गिरे ओले किसानों की चिंता बढ़ी
अमेठी, 10 अप्रैल (हि.स.)। सुबह से दिन भर की चिलचिलाती धूप के बाद शाम को अचानक मौसम परिवर्तित हो गया। इसके बाद आसमान से आफत की बारिश हुई। क्योंकि पहले तो पत्थर बरसे उसके बाद पानी। बेमौसम हुई इस बरसात के कारण किसानों की चिंताएं दोगुनी हो गई है। क्योंकि अभी तक 70 प्रतिशत गेहूं के फसलों की कटाई और मड़ाई नहीं हो सकी है। एक तरफ जहां फूलों से गेहूं की बालियां टूट कर जमीन पर आ गई, वहीं दूसरी तरफ इस बारिश से गेहूं काले पड़ सकते हैं।
जिले के अलग-अलग स्थानों पर कहीं कम तो कहीं अधिक बारिश के सूचना मिल रही है। इस बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता दोगुनी कर दी है। जिन किसानों की फसल अभी खड़ी है उनकी तो कुछ गनीमत है। लेकिन जिनकी कट चुकी है अथवा गट्ठर बनाकर खेत में रखे हुए हैं ऐसे किसानों की नींद ही उड़ गई है। इस मौसम की सर्वाधिक मार छोटे और मझोले किसानों के ऊपर पड़ रही है। पककर तैयार हुई गेहूं की फसल अब घर तक कैसे पहुंचेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ लोकेश त्रिपाठी/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।