घने कोहरे से किसान पथ पर ट्रक डीसीएम में टक्कर
Jan 6, 2025, 14:29 IST
WhatsApp Channel
Join Now
लखनऊ, 06 जनवरी(हि.स.)। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार की सुबह घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार आ रही ट्रक और डीसीएम में आमने सामने की टक्कर हो गयी। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के किसान पथ पर वाहनों के भीषण टक्कर से उसमें सवार ड्राइवर और क्लीनर बुरी तरह से घायल हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। मौके से वाहनों का मलबा हटाने का कार्य पूरा कराया गया है। किसान पथ के दूसरी ओर से वाहनों का आवागमन बाधित था, जिसे भी करीब दो घंटे के भीतर व्यवस्थित कराया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र