मथुरा में मालगाड़ी ट्रेन से कटकर दो बेटियों समेत मां की मौत

मथुरा में मालगाड़ी ट्रेन से कटकर दो बेटियों समेत मां की मौत
WhatsApp Channel Join Now
मथुरा में मालगाड़ी ट्रेन से कटकर दो बेटियों समेत मां की मौत


मथुरा, 24 मई(हि.स.)। हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजना पुल के पास मथुरा से दिल्ली जाने वाले डाउन रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार की दोपहर दो किशोरियों सहित एक महिला की मालगाड़ी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। तीनों शवों को अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अलवर पुल के पास रेलवे लाइन पर रेलवे के मजदूर काम कर रहे थे। भूतेश्वर की ओर से आने वाली रेलवे लाइन के किनारे-किनारे एक महिला दो किशोरियों को अपने साथ लेकर आई। मजदूर अपने काम में लगे हुए थे। इस दाैरान मालगाड़ी के आते ही वह बच्चियों को लेकर सामने खड़ी हो गयी। ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी पर एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमर, सीओ ट्रैफिक व एसडीएम व इंस्पेक्टर हाईवे, इंस्पेक्टर आरपीएफ, एसओ जीआरपी मौके पर पहुंच गए। हाईवे पुलिस ने शवों के अवशेषों को एकत्रित कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एसपी सिटी ने बताया कि देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि मरने वाली तीनों मां बेटी हैं। पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है। पहचान के बाद मामले की सही जानकारी हो सकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story