एक परिवार के आठ लोगों की बिगड़ी तबियत, दो मासूमों की मौत
कानपुर देहात, 17 जुलाई (हि.स.)। जनपद के अकबरपुर थानाक्षेत्र में एक ही परिवार के कई लोगों की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसमें दो मासूमों की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अकबरपुर थानाक्षेत्र के गहोलिया में हीरालाल कुशवाहा अपनी पत्नी अंजली, तीन बच्चाें व परिवार के अन्य सदस्याें के साथ रहते हैं। पत्नी अंजली को बीते तीन दिनों से दस्त और उल्टी आ रही थी। बुधवार की सुबह अचानक हीरालाल के परिवार के आठ लोगों की तबियत बिगड़ गई। सभी काे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती
कराया गया। अस्पताल में हीरालाल की दो बेटियों दिव्या (05), अंजली (11) की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुत्र सत्यम समेत छह लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने बीमार पीड़ितों से बातचीत करते हुए बेहतर इलाज का आश्वासन दिया। वहीं अचानक एक ही परिवार के आठ
सदस्याें की तबियत बिगड़ने की जानकारी से गहाेलिया क्षेत्रवासियाें में खलबली मच गई है कि आखिरकार अचानक एक साथ ऐसा क्या हुआ है। परिवार के सभी लाेग
मंगलवार काे ताे सही थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अवनीश अवस्थी / दीपक वरुण / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।